Product Description
टाइगर आई स्टोन जगाएगा आपमें शेर जैसी ताक़त BENEFITS OF TIGER'S EYE
STONE
अगर आप किसी ऐसी नौकरी या व्यवसाय में है जहां पर आप ने लोगों के ऊपर अपनी कमांड रखनी है, लोगों को ऑर्डर देने हैं और उनसे काम निकलवाना है किंतु लोग आप को हल्के में लेते हैं|
आपकी बात ध्यान से नहीं सुनते और आप का दिया हुआ काम भी समय पर करके नहीं लाते तो ऐसे में आपको अपने आप में सुधार लाने की आवश्यकता है| यह सब चीजें तभी होती है जब आप में आत्मविश्वास की कमी होती है| आपके मन में एक अनचाहा सा डर होता है कि अगर मैं ऐसे कहूंगा तो सामने वाला क्या सोचेगा |
ऐसे में आप अपनी नौकरी या व्यवसाय ठीक ढंग से नहीं कर पाएंगे| जिसकी वजह से आपको पैसों से संबंधित दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा| हो सकता है कि आपको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ जाए|
ऐसे में क्या करें ?
शेर या बाघ का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसका पूरे जंगल पर राज होता है| बाघ की आंखें पीले रंग की होती है जो रोशनी पड़ने पर रंग बदलती रहती है| शेर जैसी पावर और अथॉरिटी पाने के लिए आप टाइगर आई स्टोन पहने| यह एक पीले रंग का जेमस्टोन होता है |जैसे इसके ऊपर रोशनी पड़ती है तो यह अपना रंग बदलता रहता है| यह जेमस्टोन भारत में और विदेशों में भी उपलब्ध है| इसे पहनने के बाद आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और आपके अंदर जो एक अनजाना सा डर रहता है उससे भी आपको मुक्ति मिलेगी| यह नग पीले रंग का होता है और बृहस्पति से संबंधित होता है| अगर आपको लीवर से संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है तो भी आपको इससे निजात मिलेगी| यह नग आप सोने में या पंच धातु की अंगूठी में पहन सकते हैं| यह अंगूठी आप अपनी तर्जनी उंगली में पहने मतलब अंगूठे के साथ वाली उंगली में जिसको इंडेक्स फिंगर भी कहते हैं या फिर रिंग फिंगर में भी पहन सकते हैं| आप चाहे तो अंगूठी की जगह इसका पेंडेंट बनाकर गले में भी इसको धारण कर सकते हैं| आप इस नग को रविवार सोमवार या वीरवार को ही पहने| और सबसे जरूरी बात कोई भी नग पहनने से पहले इस की प्राण प्रतिष्ठा जरूर करवा लें और इसको अपने नाम से अभिमंत्रित जरूर ही करवा ले| तभी आपको इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी| यह नग नजर दोष को भी दूर करता है और बच्चों में एकाग्रता बढ़ाने में भी सहायता करता है|